आजमगढ़ में 6 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एक ही दिन में मिले 10 संक्रमित, कुल संख्या 65
आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बृहस्पतिवार को दोपहर से पहले 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जिसमें 2 सगी बहने मेंहनाजपुर के पवनी कला गांव की है। 01 व्यक्ति मेंहनाजपुर का फार्माशिस्ट है। सरायमीर का रहने वाला एक व्यक्ति जो दिल्ली के मैक्स हास्पिटल में अपनी जांच कराया था उसकी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी।
वहीं, दोपहर बाद आई एक अन्य रिपोर्ट में 6 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें मोहम्मदपुर ब्लाक के खंराटी में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। मेंहनगर के उचहुवां गांव में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। यहां पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव मिल चुका है। यह भी पहले मिले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। रानी की सराय और महारागंज के शिवरपुर में एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। जनपद में अभी तक कुल मरीजों की संख्या 65 हो चुकी है। इसमें 54 सक्रिय हैं और दो की मौत हो चुकी है और नौ मरीज ठीक हो चुके हैं।
No comments