जिले में दो ट्रेनों से 2296 श्रमिक आये
आजमगढ़ : आज शुक्रवार को प्रातः जालन्धर से 1159 प्रवासी मजदूर/श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर आये हैं। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मौके पर पहुॅचकर स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 973 यात्री आजमगढ़ के, 186 यात्री अन्य जनपद के हैं, जिसमें 02 यात्री संदिग्ध पाये गये, उक्त दोनों को जिलाधिकारी द्वारा हास्पिटल में क्वारंटाइन हेतु भेज दिया गया है।
इसी के साथ ही शेष प्रवासी मजदूरों को जिनमें सर्दी, खाॅसी, बुखार, श्वास के लक्षण नही पाये गये, उनको होम क्वारंटाइन हेतु वाहनों द्वारा उनके घर भेज दिया गया है तथा उनके घर पर राहत किट उपलब्ध करा दी जायेगी।
वहीं दोपहर तक दूसरी स्पेशल ट्रेन सूरत से 1137 प्रवासी मजदूर/श्रमिकों आ रहे हैं। जिसमें आजमगढ़ के 626 यात्री, मऊ के 456 यात्री, गोरखपुर के 14 यात्री, गाजीपुर के 39 यात्री, देवरिया के 01 तथा बलिया के 01 यात्री हैं। उक्त यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल परीक्षण/स्क्रीनिंग करायी जायेगी, यदि उनमें सर्दी, खाॅसी, बुखार, श्वास के लक्षण नही पाये जाते हैं तो उनको होम क्वारंटाइन हेतु उनके गन्तव्य स्थान तक वाहन से भेजा जायेगा।
![]() |
विज्ञापन |
No comments