Breaking Reports

डीएम ने जिले में और रियायत दी, देखिये कौन सी दूकानें किस दिन खुलेंगी



आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन की स्थिति में वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा करने के उपरान्त जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा 09 मई 2020 से शर्तोें के साथ कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है। जूता/चप्पल, बर्तन, शर्राफा, फर्नीचर, साइकिल, कास्मेटिक, जनरल स्टोर, कार्पेट/फोम सेन्टर को सप्ताह के तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुलेंगी एवं कपड़ा, रेडिमेड स्टोर, टेलर, ड्राई क्लीनर की दुकानें सप्ताह के तीन दिन मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार को खुलेंगी। पूर्व से अनुमन्य सभी गतिविधियाॅ एवं 9 मई से अनुमन्य की गयी है, सभी गतिविधियाॅ अब 10 बजे से 6 बजे तक अनुमन्य होंगी।आवश्यक सेवा से जुड़ी दवा, सब्जी व फल की दुकानें पूर्व की भाॅति सप्ताह के 7 दिन प्रातः7ः30 बजे से सायं 6ः30 बजे तक खोली जायेंगी एवं रविवार के दिन कोई दुकान नही खुलेंगी।

विज्ञापन

No comments