Breaking Reports

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ायी जा रही हैं -डीएम



आजमगढ़ : अन्य प्रदेशों/जनपदों से प्रवासी मजदूरों के आने से अधिकतर प्रवासी मजदूरों में कोरोना के संक्रमण के लक्षण पाये जा रहे हैं, जिसके दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि की जा रही है। एल-1 अस्पताल में उन मरीजों को रखा जाता हैं, जो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं, लेकिन उनके कोरोना के लक्षण प्रतीत नही होते हैं। एल-1 अस्पताल कोल्हुखोर व तरवाॅ सीएचसी में 130 बेड का बनाया गया है। एल-1 अस्पताल के समकक्ष जयपुरिया स्कूल, दुर्गा जी कालेज, बीएसआर कालेज फार्मेसी, एसएस पीजी कालेज खुर्रमपुर निजामाबाद में 650 बेड का अस्पताल बनाया गया है।एल-2 अस्पताल में उन मरीजों को रखा जाता है, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाते हैं। 100 शैय्या बेड अस्पताल अतरौलिया में 08 बेड तथा मण्डलीय चिकित्सालय में 08 बेड का एल-2 अस्पताल, इस प्रकार कुल 16 बेड का एल-2 अस्पताल बनाया गया है। L-3 अस्पताल में उन मरीजों को रखा जाता है, जो कोरोना वायरस से गम्भीर रूप से ग्रसित होते हैं। मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में 100 बेड का L-3 अस्पताल बनाया गया है। L-3 अस्पताल को सक्रिय कर दिया गया है, यहाॅ संक्रमित व्यक्ति के ईलाज के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है और वेन्टीलेटर एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है।

No comments