डीएम, ओएसडी व एसपी ने L-1 हास्पिटल के बनाये जा रहे डेन्टल कालेज का निरीक्षण किया
आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, विशेष कार्याधिकारी (OSD) राजेश कुमार एवं एसपी त्रिवेणी सिंह द्वारा L-1 हास्पिटल के समकक्ष बनाये जा रहे महामृत्युन्जय डेन्टल कालेज, चण्डेश्वर, इटौरा एवं कन्टेंमेण्ट जोन राजस्व ग्राम-खुदातपुर सदर, सैयद बाबा कालोनी, राजस्व ग्राम मुण्डा सदर व राजस्व ग्राम-खलीलाबाद सदर का निरीक्षण किया गया। एल-1 हास्पिटल के समकक्ष अस्पताल में ऐसे मरीजों को रखा जाता है, जिसमें सर्दी, जुकाम, खाॅसी व बुखार के कोई लक्षण प्रतीत नही होते है, व्यक्ति कोरोना से सक्रंमित रहते है। महामृत्युन्जय डेण्टल कालेज में मरीजों को भर्ती करने हेतु 48 बेड आज सांय तक आइसोलेशन गाईड-लाइन के अनुसार पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जरूरत के अनुसार इसे आगे 100 बेड तक की व्यवस्था किया जायेगा। बेड की व्यवस्था, सेनेटाइजेशन का कार्य, किचन को जल्द से जल्द सक्रिय कराये। मेडिकल परीक्षण की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। एल-1 समकक्ष हास्पिटल सीएचसी कोल्हुखोर व सीएचसी तरवां को जल्द से सक्रिय करने के निर्देश दिए गए।
No comments