जमीनी विवाद को लेकर हत्या का प्रयास करने वाले तीन गिरफ्तार
आजमगढ़ : दीदारगंज थाने पर 25 मई को स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव निवासी मिथिलेश सिंह पुत्र श्यामनरायण सिंह ने सूचना दिया कि पुरानी रंजिश व अपने जमीन पर स्वयं द्वारा मिट्टी पाटने के विवाद को लेकर दोपहर करीब 01 बजे विपक्षी द्वारा गाली-गलौज देते हुए घर में घुसकर मुझे व मेरी पत्नी को मारने पीटने लगे। मेरे शोर मचाने पर अगल बगल के कुछ लोग हमें बचाने के लिए आये तो इतने पर विपक्षीगण अपने साथियों द्वारा गड़ासा, कटारी व असलहा व ईट-पत्थर से लैस होकर मेरे घर में घुस आये व मुझे बचा रहें लोगों को जान से मारने की नियत से हमला कर दिये। जिससे मौके पर बीच-बचाव करने आये अनिल सिंह पुत्र पलकधारी सिंह, योगेश सिंह पुत्र सत्य नरायण सिंह, संजय सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह इत्यादि लोग धारदार हथियारों से गंभीर चोट लगने के कारण व सिर पर चोट लगने के कारण मौके पर बेहोश हो गये। इस सूचना पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने उक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी दीदारगंज को हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर के नेतृत्व में आज बुधवार को उ0नि0 सच्चन राम व उनकी टीम कोरोना वायरस के सम्बन्ध मे प्रचलित लाकडाउन का अनुपालन कराने हेतु क्षेत्र मे मौजूद थे कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना के आरोपी सदाबृज यादव पुत्र छोटई यादव, नन्दलाल यादव पुत्र स्व0 निठुरी यादव, अभिषेक सिंह उर्फ शेरु सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासीगण आमगाँव फुलेश राजकीय पशु चिकित्सालय के पास खेतासराय जाने वाले मार्ग के बायी पटरी पर खड़े है। सवारी का इन्तजार कर रहे है। कही भागने की फिराक में है। मुखबिर की बातो पर विश्वास करके पुलिस फुलेश चौराहे के पास एकबारगी दबिश देकर उन तीनों व्यक्तियों को खेतासराय जाने वाले मार्ग के पूर्वी पटरी पर पकड़ लिया।
No comments