Breaking Reports

जिला अस्पताल का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से सील



आजमगढ़ : जिला अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉ. आर.आर. श्रीवास्तव की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अस्पताल के अन्य डॉक्टरों व स्टाफ में कोरोना संक्रमण को लेकर हड़कंप मच गया। मंगलवार की रात ही अस्पताल प्रशासन ने कोरोना मरीजों को छोड़ कर अन्य भर्ती मरीजों को भूतल के वार्डों से हटा कर प्रथम तल पर शिफ्ट कर दिया। वहीं जो भी मरीज घर भेजे जाने की स्थिति में थे और घर जाना चाहते थे उन्हें छुट्टी दे दी गई। बुधवार को अस्पताल का भू-तल पूरी तरह से सील कर दिया गया और सैनिटाइजेशन कराया गया। भूतल में किसी को भी आने की अनुमति नहीं थी। बुधवार को अस्पताल परिसर का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया। 
अस्पताल प्रशासन सतर्कता की दृष्टि से इमरजेंसी को भी ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कर दिया है। जहां वर्तमान में आर्थो की ओपीडी चलती थी। अब इएमओ व अन्य डॉक्टर इसी ट्रामा सेंटर में बैठ कर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रहे थे। इमरजेंसी परिसर को भी सील कर सैनिटाइज कराया गया है।

No comments