देशी तमंचा व 50 किलो गौमांस के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र में आज सोमवार को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ नोवेल कोरोना वायरस के दृष्टिगत देखभाल व रोकथाम के लिए पल्थी बाजार में मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अरन्द कि ओर से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अवैध गोमांस लेकर आ रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष अपने साथियों के साथ डीह कैथौली तिराहे पर पहुँचकर आने वाले व्यक्ति का अपने आप को छिपाते हुए इन्तजार करने लगे कि कुछ ही देर में एक व्यक्ति मोटर साइकिल चलाता हुआ डीह कैथौली तिराहे की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही वह व्यक्ति पुलिसवालों को देखा कि पुलिस वालों को लक्ष्य बनाकर तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस वालों ने स्वंय को बचा कर बिना दूसरा कारतूस लोड को मौका दिये दौड़ाकर आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करीब 10:15 बजे पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम सदरे आलम पुत्र मशरूफ निवासी ग्राम बखरा थाना सरायमीर है। जिसके पास से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा सी.डी. डीलक्स रंग लाल, काला जिसका नं0 UP50U5064 जिस पर पीछे सीट पर प्लास्टिक की सफेद बोरी मे लगभग 50 किलो गोमांस बरामद हुआ।
![]() |
विज्ञापन |
No comments