अमेजन और फ्लिकार्ट को टक्कर देने आ गया रिलायंस का 'जियो मार्ट'
टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचाने के बाद जियो ने ऑनलाइन शॉपिंग के क्षेत्र में कूद पड़ी है। जियो ने अपने ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग प्लेटफॉर्म JioMart की सर्विस 200 से ज्यादा शहरों में शुरू कर दी है। जियोमार्ट की टक्कर बिगबास्केट, ग्रोफर्स, अमेजन पैन्ट्री, फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट आदि जैसे ई-मार्केटप्लेस से है। ग्रॉसरी के अलावा जियोमार्ट पर पर्सनल केयर, होम केयर और बेबी केयर प्रॉडक्ट भी ऑर्डर किए जा सकते हैं। कंपनी चुनिंदा प्रॉडक्ट्स पर मिनिमम 5 फीसदी और मैक्सिमम 50 फीसदी छूट की भी पेशकश कर रही है। जियोमार्ट का अभी ऐप नहीं आया है। ग्राहकों को इसकी वेबसाइट पर जाकर ही खरीदारी करनी होगी। जियोमार्ट की वेबसाइट पर भी अन्य ऑनलाइन मार्केटप्लेस की तरह पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उसके बाद लॉग इन कर कभी भी सामान ऑर्डर किया जा सकता है।
जियो मार्ट अन्य ई-मार्केटप्लेस से अलग है। इसमें होम डिलीवरी की सुविधा नही है। जियो मार्ट देश के करीब 7 करोड़ खुदरा दुकानदारों को जोड़ेगा। जियोमार्ट ने ऐसे छोटे-छोटे दुकानदारों को व्हाट्सऐप के माध्यम से जोड़ने की योजना बनाई है। रिलायंस का व्हाट्सऐप से समझौता है तो उसके लिए यह आसान भी होगा। ग्राहकों को JioMart के WhatsApp नंबर 8850008000 अपने फोन के कॉन्टेक्ट में स्टोर करना होगा। यहां ग्राहकों को ऑर्डर के लिए जियोमार्ट द्वारा एक लिंक मिलता है। एक बार ऑर्डर प्लेस हो जाने के बाद कंपनी इसे व्हाट्सऐप पर एक ग्रॉसरी स्टोर से साझा करती है। इसके बाद ग्राहकों को ऑर्डर का नोटिफिकेशन दिया जाता है और साथ ही स्टोर का विस्तृत ब्योरा दिया जाता है।
पिछले महीने रिलायंस ने भारतीय वित्तीय राजधानी मुंबई की चुनिंदा जगहों पर अपनी जियोमार्ट डिलीवरी सर्विस को पायलट प्रोडक्ट के तौर पर पेश किया था। इससे कुछ समय पहले ही फेसबुक ने रिलायंस जियो के डिजिटल यूनिट में $5.7 बिलियन 9.99 की हिस्सेदारी खरीदी थी।
No comments