Breaking Reports

जिले में आये 82 छात्र/श्रमिक का परीक्षण कर क्वारंटाइन के लिए भेजा गया



आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आज प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जनपद में कुल 82 छात्र/श्रमिक उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम की 8 बसों माध्यम से विभिन्न प्रदेशों/जनपदों से आये हैं। जिसमें मथुरा से 8, गुजरात से 50, तेलंगाना से 07, मुरादाबाद से 14 तथा मध्यप्रदेश से 03 यात्री आजमगढ़ रोडवेज पर आये। उक्त यात्रियों को ब्रेकफास्ट व लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया एवं उनका मेडिकल परीक्षण के बाद तहसील सदर में 20, सगड़ी में 18, लालगंज में 6,फूलपुर में 12, निजामाबाद में 6, मेंहनगर में 7, बूढ़नपुर मे 3, मार्टीनगंज में 10 यात्रियों को क्वारंटाइन हेतु भेज दिया गया।

No comments