योगी सरकार ने मनरेगा श्रमिकों के खाते में भेजी धनराशि
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को मनरेगा श्रमिकों के खाते में 225.39 करोड़ रुपये बैंक में ट्रांसफर किए हैं। इस धनराशि से 35,818 मनरेगा श्रमिक लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जनपदों के ग्राम रोजगार सेवकों से संवाद करते हुए कहा कि मोबाइल माॅनीटरिंग सिस्टम एप का प्रयोग करते हुए मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की जाए। इससे मनरेगा कार्याें का संचालन व भुगतान आदि की कार्यवाही प्रभावी ढंग से संपन्न हो सकेगी।
सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक वापस आ रहे हैं। इसके दृष्टिगत, राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की आवश्यकता है। राज्य में रोजगार के असीम अवसर विद्यमान हैं। इन अवसरों को तलाशे जाने की जरूरत है। वर्तमान में महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रतिदिन लगभग 20 लाख रोजगार दिए जा रहे हैं। इसे बढ़ाकर प्रतिदिन 50 लाख श्रमिक किए जाने की आवश्यकता है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बड़ी मात्रा में धन की आपूर्ति होगी, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
सीएम योगी ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से किसानों के खेती के विविधीकरण हेतु प्रशिक्षण दिलाए जाने पर भी बल दिया है। उन्होंने सामान्य जन के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने वाले रचनात्मक कार्यक्रमों को प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिए हैं। कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में आने वाले प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए कार्य कर रही है। इन कामगारों व श्रमिकों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। निराश्रित लोगों को भरण-पोषण भत्ता भी दिया जा रहा है। प्रदेश में बड़ी संख्या में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयां हैं। इन इकाइयों तथा मनरेगा से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि लाॅकडाउन का अनुपालन करते हुए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाया जाए।
![]() |
विज्ञापन |
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने आज ग्राम रोजगार सेवकों के लंबित भुगतान हेतु ₹225.39 करोड़ की धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से ऑनलाइन अंतरित किया। इस धनराशि से 35,818 ग्राम रोजगार सेवक लाभान्वित होंगे। pic.twitter.com/XO7NcD7NW1— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 12, 2020
No comments