Breaking Reports

पुलिस पर हमला करने वाले 8 पत्थरबाज गिरफ्तार



आजमगढ़ : सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र ने अपने साथियों के साथ पुलिस पर हमला करने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोपी राकेश गौड़ पुत्र श्रीराम (21 वर्ष),  धनन्जय गौड़ पुत्र हरिहर गौड़ (19 वर्ष), राहुल गुप्ता पुत्र श्यामलाल  (24 वर्ष), विक्की गौड़ पुत्र सुबेदार गौड़ (19 वर्ष), रवि पटवा पुत्र रमेश पटवा (28 वर्ष), श्यामू गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता (22 वर्ष), शैलेश पुत्र मनराज (28 वर्ष) एवं चन्दन गुप्ता पुत्र शिवनारायण (20 वर्ष) निवासीगण हुसैनगंज थाना सिधारी को रविवार 12:30  बजे बेलईसा से गिऱफ्तार किया गया।  
  बता दें कि गत शुक्रवार को कोबरा 16 में लगे कांस्टेबल रोहित मिश्रा से उ0नि0 दिग्विजय नाथ तिवारी थाना सिधारी को सूचना मिली की ग्राम हुसैनगंज में मनरेगा के कार्य को लेकर ग्राम प्रधान हुसैनगंज के पक्ष के लोगों व मनरेगा मे काम करने वाले मजदूरों के बीच जॉब कार्ड बनाने की बात को लेकर विवाद हो गया है। दोनों पक्षों के लोगो की काफी भीड़ है। इस बात की उ0नि0 दिग्विजयनाथ तिवारी द्वारा  सूचना प्रभारी निरीक्षक सिधारी को देकर मौके पर ग्राम हुसैनगंज मे नहर पुलिया पर पहुँचे तो देखा कि का0 देवतानन्द सिंह, का0 रोहित मिश्रा एवं का0 रामचन्द्र प्रसाद को चोटे आयी है। का0 देवतानन्द एवं का0 रामचन्द्र प्रसाद की मोटरसाईकिलो को क्षतिग्रस्त किया गया है। उक्त कांस्टेबल से पूछने पर ज्ञात हुआ की दोनों पक्षो को समझाने पर हुसैनगंज के सैकड़ो लोग अपने-अपने हाथो में लिये लाठी डण्डा बाँस का फट्ठा, लोहे की सरिया लेकर गाली गुप्ता देते हुए यह कहते कि मारो पुलिस वालो को आरक्षी गण को मारपीट कर दिया तथा गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर फेंक दिया। उ0नि0 दिग्विजयनाथ तिवारी द्वारा स्थानीय थाने पर शनिवार को शिकायत दर्ज कराया।

No comments