मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति चोरी
आजमगढ़ : जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात बदमाशों ने असलहे के बल पर राम-जानकी मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर अष्टधातु की छह बेशकीमती मूर्तियां लूट कर फरार हो गए।
मुबारकरपुर कस्बा के पुरा खिजिर मोहल्ला में राम-जानकी का प्राचीन मंदिर है। पुजारी जयंत तिवारी पूजन-अर्चन करते हैं। पुजारी ने बताया कि रात लगभग डेढ़ बजे पीछे से दीवार फांदकर चार बदमाश परिसर के अंदर घुस गए। दो बदमाशों ने असलहा से भयभीत कर उनका हाथ-पैर बांध दिया। जबकि दो बदमाश उनसे चाबी लेकर मंदिर के कपाट खोलकर अंदर घुस गए। अष्टधातु की भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण, राधा, कृष्ण व बलराम की छह बेशकीमती मूर्तियां लेकर फरार हो गए। फील्ड यूनिट के साथ डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची और छानबीन की लेकिन फौरीतौर पर नतीजा सिफर रहा। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि पुजारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments