Breaking Reports

रील लाइफ का विलेन रियल लाइफ का सुपर हीरो


 जिन लोगों ने हमारी ज़िन्दगी आसान बनाई है, उन्हें हम अकेले सड़क पर मरने नहीं दे सकते -सोनू सूद 

कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए जैसा काम बॉलीवुड स्टार सोनू सूद कर रहे हैं, वैसा शायद ही कोई नेता या अभिनेता कर रहा हो। डॉक्टरों को रहने के लिए अपना होटल देना हो या रमजान के दौरान मजदूरों का पेट भरना, अभिनेता वायरस से पीड़ित हर वर्ग के इंसान की मदद के लिए आगे आये हैं। और इन दिनों वह प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की मुहिम में लगे हुए हैं।

सोनू ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने मजदूरों को पैदल अपने घर जाते देखा तो उनका दिल भर आया। उन्होंने मजदूरों को आश्वासन दिलाया कि उन्हें आराम से उनके घर भेजा जाएगा। इसके लिए अभिनेता ने राज्य सरकारों से मंजूरी ली और मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए बसों का इन्तेजाम किया।
सोनू ने बताया कि वे लगातार ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को उनके घर भेजने की कोशिश कर रहे हैं। लोग ईमेल, सोशल मीडिया और फ़ोन के जरिये उनसे मदद मांग रहे हैं। अभिनेता ने बताया कि अब ये उनकी जिम्मेदारी बन गयी है और वह तबतक नहीं रुकेंगे जबतक आखिरी मजदूर अपने घर ना पहुंच जाए। सोनू ने बताया कि पहले लोगों की लिस्ट बनाई जाती है कि कितने लोगों को कहां जाना है। उनके फ़ोन नंबर और आधार कार्ड देखे जाते हैं। फिर प्राइवेट बसों का इन्तेजाम होता है। सभी मजदूरों की मेडिकल जांच होती है और उन्हें मास्क और सैनिटाइजर दिए जाते हैं। साथ ही  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बस में केवल 25 लोगों को भेजा जाता है।


    सोनू ने बताया कि संसाधनों की कमी से वह भी गुजर चुके हैं। जब वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते थे और उन्हें घर जाने के लिए ट्रेन नहीं मिलती थी तो वह भी किसी भी साधन से चले जाते थे। अभिनेता ने बताया कि मजदूरों का भी ऐसा हाल है। जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो वे भी पैदल चल दिए।

सोनू ने बताया कि घर में बैठकर मजदूरों के बारे में अफ़सोस करने से कुछ नहीं होगा। लोगों को घर ोसे बाहर निकलकर उनकी समस्या जाननी होगी और उनकी मदद करनी होगी। सोनू ने अपने दोस्तों और परिजनों से भी मजदूरों, सफाईकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करने के लिए कहा है। सोनू ने कहा कि जिन लोगों ने हमारी ज़िन्दगी आसान बनाई है, उन्हें हम अकेले सड़क पर मरने नहीं दे सकते।

Courtesy:R.Bharat

No comments