Breaking Reports

बच्चे को PubG खेलना पड़ा महंगा, पिता के खाते से उड़े 8 लाख



आजमगढ़ : साइबर अपराधियों ने कक्षा 6 के छात्र को अपना निशाना बनाया। ऑनलाइन गेम के जरिये छात्र के पिता के खाते से 8 लाख रुपये उड़ाये।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गोरिया गांव निवासी हरिबंश लाल श्रीवास्तव शिक्षक हैं। उनका पुत्र दीप रंजन शहर कोतवाली स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में कक्षा 6 का छात्र हैं। वह घर में अपने पिता की मोबाइल से  ऑनलाइन गेम खेल रहा था। साइबर अपराधियों ने बड़े ही शातिर ढंग से बच्चे हर वह जानकारी प्राप्त कर ली। साइबर अपराधी उसके पिता के बैंक खाते से 10 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच आठ लाख रुपये उड़ा दिए। जानकारी होने पर पिता के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह से मिलकर सारी घटना से अवगत कराया। एसपी ने तत्काल साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए।जिसके बाद जिले की साइबर सेल ने छानबीन कर मामले को उजागर किया है। साइबर सेल के मनीष सिंह ने देर शाम को बताया कि ऑनलाइन गेम FreeFire, PUBG से ठगी का देश मे पहला मामला सामने आया है। आगरा का रहने वाले सागर नाम के लड़के ने अपने जाल में फसा घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

No comments