नोडल अधिकारी ने शेल्टर होम का किया निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिये
आजमगढ़ : प्रबंध निदेशक यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश व नोडल अधिकारी आजमगढ़ शिवप्रसाद द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय गौरा मेंहनगर में स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। आश्रय स्थल पर 153 लोग क्वारन्टीन मिले। वहाॅ पर पर्याप्त कमरे, प्रकाश विद्युत, पानी, पंखे इत्यादि की व्यवस्था थी। पीने के पानी हेतु आरओ प्लांट लगा था, साफ-सफाई संतोषजनक थी।
नोडल अधिकारी द्वारा कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया, कम्युनिटी किचन साफ/सुथरा एवं इसमे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो रहा था। पूरी, सब्जी, दाल-चावल कम्युनिटी किचन में बन रहा था, जिस की गुणवत्ता प्रथम दृष्टया मानकों के अनुरूप पाई गई। प्रवासियों के बैठकर खाने हेतु मेज एवं कुर्सी की व्यवस्था की गई है। कुर्सियां आपस में पास-पास लगी थी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के प्रभावित होने की संभावना पर नोडल अधिकारी द्वारा एसडीएम मेंहनगर को निर्देश दिया कि कुर्सियां दूर-दूर रखी जाए, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके।
![]() |
विज्ञापन |
No comments