Breaking Reports

विवाहिता की हत्यारी छोटी बहन प्रेमी के साथ गिरफ्तार



आजमगढ़ : थाना अहरौला क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बड़ी बहन की हत्या कर दी। शनिवार को पुलिस ने युवती को प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
   अहरौला थाना क्षेत्र के रेहड़ा निवासी रमाशंकर चौहान की दो पुत्री थी। रमाशंकर ने बड़ी बेटी की शादी बिलरियागंज में हुई थी। उसका पति विदेश में रहता है जिसके कारण रमाशंकर की बड़ी बेटी मायके में ही रहती थी। शुक्रवार को रमाशंकर की छोटी बेटी संध्या ने प्रेमी संदीप के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और हथौड़े से अपनी बड़ी बहन की  हत्या कर दी थी। 
पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर शनिवार को प्रभारी निरीक्षक संदीप यादव व उ0नि0 प्रमोद कुमार अपराधी संदीप पुत्र राजमंगल निवासी रेड़हा (15 वर्ष) व संध्या (14 वर्ष) को करीब 11:25 बजे दिन में शाहपुर बाजार के पास नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया है।

विज्ञापन 

No comments