जिले में छिपकर आ रहे लोगों पर डीएम सख्त, दिये कार्यवाही के निर्देश
आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियोें को निर्देश दिया कि जो लोग बिना किसी की अनुमति के व बिना किसी सूचना के आ रहे हैं उनके सर्विलांस के लिए जनपद में प्रत्येक राजस्व ग्रामों में निगरानी समितियाँ गठित करें। निगरानी समितियां इस बात की दृष्टि रखेगी कि कोई भी व्यक्ति उस गांव में प्रवेश करे तो उसे गांव के बाहर विद्यालय आदि में रोक कर संबंधित एसडीएम व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूचित करे तथा उनके संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित एसओपी के तहत अग्रेतर कार्यवाही की जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में गठित निगरानी समिति में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सचिव, लेखपाल, आंगनवाड़ी, आशा व चैकीदार के साथ-साथ गांव के पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट अथवा इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण जागरूक व कियाशील नवयुवक व नवयुवतियों को भी सदस्य बनाया जायेगा। प्रत्येक राजस्व ग्राम में निगरानी समिति के सदस्यों की संख्या न्यूनतम 11 रखी जाये। समिति में युवक, युवतियां दोनों को भी सम्मिलित किया जाये। इनका चयन उस राजस्व ग्राम के समस्त समुदायों और मजरों के प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा। राजस्व ग्राम निगरानी समितिवार प्रत्येक सदस्यों का टेलीफोन नम्बर लेखपाल फीड करेंगे और प्रतिदिन सुबह तथा शाम को दो बार समिति के न्यूनतम तीन सदस्यों से अवश्य पूछतांछ करेंगे।
No comments