चीनी ऐप Tik Tok को टक्कर देने आ गया स्वदेशी ऐप 'Mitron'
चीनी ऐप Tik Tok को कौन नही जानता होगा, यह ऐप समय-समय पर चर्चा में रहता है। इसे बैन करने के लिए देश में कई बार आवाजें उठी हैं। एक बार तो टीक टॉक को बैन भी कर दिया गया था पर कुछ ही दिनों बाद फिर से चालू हो गया। चीन से कोरोना वायरस के फैलने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक संबोधन में स्वदेशी अपनाने को कहा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट टीक टॉक ट्रेंड करने लगा। लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद एसिड अटैक जैसे कॉन्टेंट को लेकर इस ऐप को एक बार फिर से बैन करने की मांग की गई। इस बार सिर्फ मांग ही नहीं की गयी बल्कि यूजर्स द्वारा प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग ही गिरा दी गयी।
इसी बीच Tik Tok जैसा ही एक भारतीय ऐप मित्रों (Mitron) आ चुका है। इस ऐप की पॉपुलैरिटी काफी कम समय में बढ़ी और प्ले स्टोर के मुताबिक ये भारत के पॉपुलर ऐप्स में से एक बन चुका है। गौरतलब है कि इसे महीने भर पहले ही लॉन्च किया गया था।
महीने भर पहले लॉन्च हुए इस ऐप को अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। शुरुआती दौर में अगर इसके डाउनलोड को देखें तो अभी के लिए ये चीनी ऐप Tik Tok को टक्कर देता नजर आ रहा है।
रेटिंग की बात करें तो Mitron ऐप की रेटिंग 4.7 है जबकि Tik Tok ऐप की रेटिंग लगातार कम होते हुए 1.5 तक पहुंच गई। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अभी गूगल प्ले स्टोर के फ्री ऐप्स चार्ट में Mitron 11वें नंबर पर है। हालांकि ये इससे ऊपर भी आ चुका है। इस लिस्ट में नंबर-1 पर आरोग्य सेतू ऐप है, जबकि दूसरे नंबर पर टिक टॉक और तीसरे पर वॉट्सऐप है।
ये ऐप भी टिक टॉक के ही तर्ज पर तैयार किया गया है। ये ऐप खुद को शॉर्ट वीडियो और सोशल प्लेटफॉर्म बताता है। दावा किया गया है कि ये लोगों को उनके इनोवेटिव आइडिया और ह्यूमर दिखाने के लिए बनाया गया है।
टिक टॉक की तरह ही यहां वीडियो बनाए जा सकते हैं, एडिट किए जा सकते हैं और उन्हें दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है। ये ऐप 7.9MB का है और ये आपके स्मार्टफोन का वो तमाम परमिशन ऐक्सेस करता है जो आप टिक टॉक को देते हैं।
मित्रों ऐप को आईआईटी, रुड़की के स्टूडेंट शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया है।
No comments