ग्रीन जोन में जाने का सपना देख रहे आजमगढ़ के लिए बुरी खबर, कोरोना की हुई वापसी
आजमगढ़ : कोरोना मुक्ति का सपना देख रहे जिले में कोरोना ने फिर दस्तक दी। दिल्ली से आया युवक कोरोना पाजीटिव पाया गया।
कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मरीज को मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। परिवार के अन्य सदस्यों को भी कोरेंटाइन किया गया।
संक्रमित व्यक्ति दिल्ली के आजादपुर मंडी में काम करता था। वह परिवार के 5 सदस्यों के साथ गुरुवार सुबह आजमगढ़ पहुंचा। वह जिले के रानी की सराय क्षेत्र का निवासी है। दिल्ली में आजादपुर मंडी समिति ने कराई थी जांच। जिले में पहुंचते ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। कल ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हुई थी।
![]() |
विज्ञापन |
रानी की सराय निवासी एक व्यक्ति दिल्ली के आजादपुर मंडी में काम करता था। वहीं मंडी पर उसका सैंपल जांच के लिए ले लिया गया था। इसके बाद वह अपने घर आया। घर पहुंचते ही उस व्यक्ति को दिल्ली से फोन आया कि आपका सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है। इतना सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान को जानकारी मिली तो संक्रमित व्यक्ति सहित उसके परिवार को गांव के ही प्राथमिक स्कूल में क्वारंटीन कर दिया।
मामले की जानकारी होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर ए.के. मिश्रा ने सीएससी रानी की सराय के प्रभारी डॉक्टर एसपी गौतम को मौके पर भेजा। टीम ने गांव पहुंचकर जांच की तो पता चला कि संक्रमित व्यक्ति अपने परिवार के साथ दिल्ली के आजादपुर मंडी में रहता है। हल्की तबियत खराब होने पर उसने कुछ दिनों पहले अपना सैंपल जांच के लिए दिया था। सैंपल देने के बाद उक्त व्यक्ति अपने परिवार के अन्य सदस्य जिसमें उसका भाई, पत्नी और दो बच्चे के साथ चारपहिया वाहन बुक करके घर के लिए निकल गए। गुरुवार की सुबह 8:00 बजे वह रानी की सराय स्थित अपने घर पहुंचा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे जायेंगे।
मामले की जानकारी होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर ए.के. मिश्रा ने सीएससी रानी की सराय के प्रभारी डॉक्टर एसपी गौतम को मौके पर भेजा। टीम ने गांव पहुंचकर जांच की तो पता चला कि संक्रमित व्यक्ति अपने परिवार के साथ दिल्ली के आजादपुर मंडी में रहता है। हल्की तबियत खराब होने पर उसने कुछ दिनों पहले अपना सैंपल जांच के लिए दिया था। सैंपल देने के बाद उक्त व्यक्ति अपने परिवार के अन्य सदस्य जिसमें उसका भाई, पत्नी और दो बच्चे के साथ चारपहिया वाहन बुक करके घर के लिए निकल गए। गुरुवार की सुबह 8:00 बजे वह रानी की सराय स्थित अपने घर पहुंचा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे जायेंगे।
No comments