Breaking Reports

अन्य प्रदेशों से जिले में 1,188 प्रवासी श्रमिक आये, सभी का परीक्षण किया गया

आजमगढ़ : जनपद में पंजाब (पटियाला) से स्पेशल ट्रेन के 22 बोगियों में कुल 1188 प्रवासी मजदूर/श्रमिक से आये है। सभी प्रवासी मजदूर/श्रमिकों को उनके घरों तक भेजने के लिए 11 रूट डिजाइन किये गये है, उक्त प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से भेजा जायेगा। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन पर पहुॅच कर तैयारियों का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 

उक्त प्रवासी मजदूरो/श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण/स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गयी है। प्रवासी मजदूरों के मेडिकल प्रशिक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की 15 टीमें लगायी गयी हैै, ये टीमें सभी प्रवासी मजदूरों का मेडिकल परीक्षण करेगी। प्रत्येक बोगी पर एक पुलिस व लेखपाल की ड्यूटी लगायी गयी है। लेखपाल प्रत्येक बोगी से उतरने वाले प्रवासी मजदूरों का नाम व पता दर्ज करेगें। प्रवासी मजदूरोें के मेडिकल परीक्षण में कोई लक्षण नही पाया जाता है तो उनको शासन के गाईडलाइन के अनुसार होम कोरेनटाइन के लिए भेजा जायेगा। होम क्वारंटाइन भेजे जाने वाले प्रवासी मजदूरों के घरों पर होम क्वारंटाइन पर्ची चस्पा की जायेगी और उन्हें राहत कीट प्रदान किया जायेगा।

विज्ञापन

No comments