आजमगढ़ में जिलाधिकारी ने दी और गतिविधियों में छूट, देखिये
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन की स्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा आटो सेक्टर के व्यापारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। ऑटो मोबाइल की दुकाने, ऑटो मोबाइल शो-रूम व सर्विस सेन्टर दिनांक 7 मई से सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक खोलने के निर्देश दिये।
इसी के साथ ही समस्त आटो सेक्टर के व्यापारी दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। ग्राहकों में दूरी बनाये रखने के लिए गोला बनायें व छाया की व्यवस्था करें। आटो मोबाइल की दुकानों/शोरूम व सर्विस सेन्टर पर काम करने वाले सभी कर्मचारी मास्क लगायें, समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करते रहें। यह भी निर्देश दिया कि जो भी ग्राहक आयें उनका प्रतिदिन का रिकार्ड रखें। यदि 65 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति, गर्भवती महिला व 05 वर्ष तक के बच्चे की मॉ आपके आटो सेक्टर की दुकानों पर कर्मचारी हैं तो उनको दुकानों पर न आने दें। आटो मोबाइल दुकानों/शो-रूम व सर्विस सेन्टरों को प्रतिदिन सेनेटाइज भी कराते रहें।
No comments