Breaking Reports

गरीबों का पैसा हड़पने वाले खाते में धनराशि पहुंचने पर बौखला रहे हैं -सीएम योगी



लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैश्विक माहामारी के इस आपात काल में निजी स्वार्थ की राजनीति करने वालों की घोर निंदा की है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में कोरोना के खिलाफ इस जंग को मजबूती देने का काम किया है, किंतु विपक्षी दल निजी स्वार्थ की राजनीति के चलते कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि निंदनीय कृत्य है।जनता-जनार्दन इस नकारात्मक रवैये का जवाब जरूर देगी।
 उत्तर प्रदेश सरकार कामगार, निराश्रित, गरीब, युवाओं के साथ बिना भेदभाव के खड़ी है। जो लोग अपने शासन काल में इन सबके लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि हड़प कर जाते थे, वही लोग आज गरीबों के खाते में धनराशि पहुंचने पर बौखला रहे हैं। यह कृत्य अशोभनीय है, निंदनीय है।


No comments