Breaking Reports

एसपी के नाम पर पैसे मांगने वाला युवक गिरफ्तार



आजमगढ़ : मंगलवार को प्रवीण शुक्ला ने थाना कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया की मेरे मोबाइल नंबर पर सोमवार को मो.न. 7052147171 से कॉल करके पैसे की मांग की जा रही हैं। उक्त मोबाइल नंबर ट्रू कॉलर पर S.P. Azamgarh लिख के आ रहा है एवं प्रो0 त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक की फ़ोटो लगी हुई हैं।  उक्त के सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा थाना स्थानीय पर आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उक्त मोबाइल नंबर 7052147171 की आईडी को साइबर सेल की जाँच से पता चला कि यह आईडी शुभम उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी मोहल्ला बिलरिया की चुंगी थाना कोतवाली की है।
   जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होने तत्काल अपराधी की गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 कोतवाली को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में पुलिस ने अपराधी शुभम उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय को गिरफ्तार किया। अपराधी शुभम स्नातक का छात्र हैं एवं उसके द्वारा जानबूझकर और आपराधिक नियत से ट्रू कॉलर एप्प पर S.P. Azamgarh लिख कर पुलिस अधीक्षक की फ़ोटो लगाई गयी हैं। शुभम के पास से बरामद मोबाइल में ट्रू कॉलर एप्प इंस्टाल है, जिसमें S.P Azamgarh के नाम से आईडी लॉगिन हैं।



No comments