प्रवासी मजदूरों के होम क्वारंटाइन हेतु ग्रामों में निगरानी समिति बनायी गयी
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिग्त लॉकडाउन की अवधि में आम जनमानस की सहायता हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा तहसील मेंहनगर के सभागार में विकास खण्ड पल्हना, तरवाॅ, मेंहनगर व मुहम्मदपुर के राजस्व ग्रामों के लेखपालों व सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। समस्त लेखपाल/सचिवों को ब्लैकबोर्ड पर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से जरूरतमंद लोगों को किस प्रकार से लाभान्वित किया जाय, इसके सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। सरकार द्वारा जनता के लिए जो नीति बनायी जाती है, उस नीति से जनता को जोड़ते हुए लाभान्वित करें।
प्रवासी मजदूर जो जनपद मे बाहर से आ रहे हैं, यदि स्वास्थ्य परीक्षण में उनको सर्दी, बुखार, जुकाम आदि लक्षण नही हैं तो उनको 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन हेतु भेजा जा रहा है, होम क्वारंटाइन हुए प्रवासी मजदूरों की निगरानी हेतु प्रत्येक ग्रामों में निगरानी समिति बनायी गयी है। निगरानी समिति के सदस्य आशा, आंगनवाड़ी, चैकीदार, यु0मं0दल का सदस्य हैं, जो क्वारंटाइन हुए व्यक्ति के घर जाकर जानकारी प्राप्त करते रहेंगे कि उसमें सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण तो नही है, यदि लक्षण प्राप्त होता है तो संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित करेंगे। यदि ऐसे कोई व्यक्ति जो किसी भी योजनाओं से आच्छादित न हो उनको 1000 रू0 की अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध करायी जाय। यदि कहीं भी आपदा के कार्य में कोई समस्या हो तो लेखपाल/सचिव अपने संबंधित एसडीएम/तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी को तुरन्त बतायें, जिससे कि समय से समस्या का निराकरण किया जा सके।
No comments