Breaking Reports

मजदूर दिवस पर मजदूरों को जरूरी सामान वितरित किया गया



आजमगढ़ : शुक्रवार को फिटनेस टेम्पल जिम एवं स्पोर्ट्स कैम्प टीम लछिरामपुर द्वारा विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में लाॅकडाउन में फँसे 50 मजदूरों एवं कामगारों को गमछा, मास्क, साबुन, केला, बिस्कुट आदि वितरित किये गये। इस दौरान डॉ मनीष त्रिपाठी ने मजदूरों से कहा कि उन्हें अगर किसी भी अन्य वस्तु की भी जरूरत हो तो हमें सूचित करें। इस अवसर पर डाॅ मनीष त्रिपाठी, एडवोकेट परमवीर यादव, संजय सिंह, प्रिंस, बिक्कू आदि उपस्थित रहे।

1 comment: