सोनू सूद पर फिल्म बनाने की तैयारी, अक्षय कुमार होंगे लीड रोल में
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद फिल्मों में अक्सर विलेन के किरदार में नज़र आते हैं लेकिन फिल्मों से बाहर रियल लाइफ में इस वक्त देश के सुपरहीरो बन गये हैं। प्रवासी मजदूरों से सम्पर्क करने से लेकर उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था के साथ वापस उनके गांव तक छोड़ने की बीड़ा अपने सिर पर उठा लिया है। बॉलीवुड हस्ती हो या नेता देश भर के लोग उनके काम के मुरीद बनते जा रहे हैं। आलम यह है कि लोगों में सोनू सूद को लेकर जो 'मजदूरों के मसीहा' वाली भावनाएं जगी हैं, कोई उनकी मूर्ति स्थापित करवा रहा है। इसी बीच फिल्ममेकर भी कूद पड़े हैं। चर्चा है कि संजय गुप्ता सोनू सूद की इसी कहानी पर अपनी अगली फिल्म बना रहे हैं और वह इसके लीड रोल में अक्षय कुमार को लेना चाहते हैं। फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने फिल्म को लेकर अपने मन की बात सीधे सोनू सूद के सामने रख दी और उनसे इस फिल्म को बनाने के राइट्स मांगे हैं।
संजय गुप्ता ने सोनू से हुई इस बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस मेसेज में संजय ने लिखा है, 'भाई, इस अगली फिल्म में अक्षय कुमार सोनू सूद की भूमिका निभाने जा रहे हैं। क्या मुझे इस फिल्म को बनाने के राइट्स मिल सकते हैं? जिसपर रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने आंखें बंद करने वाली और हंसी वाली इमोजी पोस्ट की है।
Me n Sonu. pic.twitter.com/eKmQaKl6h3— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) May 25, 2020
No comments