Breaking Reports

दहेज में चारपहिया वाहन न मिलने पर ससुरालवालों ने विवाहिता व उसके मासूम बेटे की हत्या की



आजमगढ़ : दीदारगंज थाने पर 24 मई को अनिल कुमार यादव पुत्र श्रीचन्द यादव निवासी बनुआडीह थाना खुटहन जनपद जौनपुर ने सूचना दिया कि लगभग 08.00 बजे सुबह मेरी बहन गुजंन देवी व मेरे भांजे आर्यन को उसकी सास, ससुर व पति ने जान से मारकर अपने ही घर साड़ी से फंदा बांधकर लटका दिया है। इस सूचना स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। 
   गुंजन की शादी 2016 में दीदारगंज थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी विकास यादव पुत्र रामअचल यादव के साथ हुई थी। शादी के समय ही खिचड़ी खाते समय चार चक्का की गाड़ी को लेकर विवाद हुआ था लेकिन रिश्तेदारों के समझाने बुझाने के बाद विदाई हुई। विदाई के कुछ दिन बाद सास-ससुर व लड़का गाड़ी की बात को लेकर मारने पीटने लगे। और कहने लगे कि अपने बाप-भाई से गाड़ी का पैसा मांगकर नही लाओगी तो तुम्हे जान से खत्म कर देंगे हमारा कोई कुछ बिगाड़ नही पायेगा। इस सम्बन्ध में गुंजन के भाई अनिल ने कई रिश्तेदारों को लेकर ससुराल में पंचायत भी किये है। काफी समझाने बुझाने पर अनिल की बात मान ली गयी। इस बीच अनिल की बहन को एक बच्चा हुआ। 11 माह के बच्चा होने के बाद भी ससुराल वाले चार चक्का वाहन न मिलने पर अनिल की बहन को हमेशा की तरह मारते पीटते रहें व बच्चे को मारने की धमकी देते हुए दुसरी शादी की बात कहते थे। 
 24 मई को अनिल की बहन के सास-ससुर व पति ने मिलकर गुंजन व उसके लड़के को गले में फंदा बांधकर मार दिया। उसके बाद विकास यादव ( गुंजन का पति) ने गुंजन के छोटे भाई विजय यादव को हरियाणा में फोन करके कहा कि तुम्हारी बहन व भाँजे को मार दिया हुँ तुम्हे जो करना हो वो कर लो। 
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह को घटना की जानकारी होने पर तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी दीदारगंज को निर्देशित किया। जिस के क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी फूलपुर द्वारा अवगत कराया गया कि विवेचना व साक्ष्य संकलन तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया कि अभियुक्तगण विकास यादव पुत्र रामअचल यादव, रामअचल यादव  पुत्र स्व0 सहदेव, प्रमिला पत्नी रामअचल निवासी धौरहरा थाना दीदारगंज द्वारा दहेज के लिए गुंजन यादव को लगातार परेशान करते थे।  24 मई को गुजंन व उसके पुत्र आर्यन को मारकर फाँसी के फन्दे पर लटका दिया था। जिनकी गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी फूलपुर  के नेतृत्व में आज बुधवार को SO धर्मेन्द्र कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा मृतिका गुंजन की सास, ससुर व पति पल्थी बाजार के चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

No comments