Breaking Reports

अवैध तमंचा के साथ तीन गिरफ्तार



आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बेसो नदी पुल के पहले आदिल बाबा मजार के पास बहद ग्राम राजेपुर में तीन बदमाश खतरनाक हथियारों से लैश होकर आने जाने वाले ट्रकों से लूट करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर विश्वास करके व0उ0नि0 त्रिलोकीनाथ पाण्डेय  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर देखा गया तो तीन व्यक्ति आपस में बैठकर बात कर रहे थे और पुलिस बल को देखकर भागने लगे। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करके तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम मक्खन पुत्र इरशाद ग्राम उसरी खुर्रमपुर थाना बरदह,  संदीप यादव पुत्र शिवशंकर ग्राम जिवली थाना बरदह व सुजीत पुत्र सुरेश ग्राम कुरेथू थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर है। आरोपी मक्खन के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1050 रूपया बरामद हुआ तथा दो अन्य अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद सम्बल (राड) बरामद हुआ। तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

No comments