समस्त कार्यालयों पर थर्मल स्कैनर व सेनेटाइजर की व्यवस्था करें -डीएम
आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्टाफ मीटिंग (विकास कार्य) की समीक्षा बैठक की गयी। जिला अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों की जांच के लिए ट्रू-नेट मशीन लगायी गयी है। कोई भी गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति सर्जरी कराना चाहता है तो वह जिला अस्पताल में ट्रू-नेट मशीन के द्वारा कोरोना संक्रमण के लक्षण की जांच कराकर सर्जरी करा सकता है। सीएमओ को निर्देश दिये गये कि जनपद के सभी सीएचसी/पीएचसी पर जितने भी टीबी के रजिस्टर्ड मरीज हैं, उनकी सूची बनाकर उनको दवा उपलब्ध करायें। इसी के साथ ही पीपीई किट व मास्क आदि की व्यवस्था कर्मचारियों के लिए पहले से ही कर लें। टीकाकरण के लिए एएनएम के माध्यम से अभियान चलाकर टीकाकरण करायें, इस टीकाकरण अभियान में लगे हुए एएनएम को मास्क उपलब्ध करायें। समस्त कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये गये कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु अपने-अपने कार्यालय में इन्फ्रारेट थर्मल स्कैनर व एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर की व्यवस्था कर लें। थर्मल स्कैनर व सेनेटाइजर की व्यवस्था कार्यालय के इन्ट्री प्वाइण्ट पर करायें, जब कोई व्यक्ति कार्यालय में प्रवेश करें तो उसके हाथों को सेनेटाइज करायें एवं उनकी थर्मल स्कैनिंग भी करायें। यदि किसी व्यक्ति का तापमान 100 फारेन्हाइट से अधिक आता है तो उस व्यक्ति का नाम पता दर्ज करें। पेंशन योजना की समीक्षा में विधवा पेंशन, दिव्यांजन पेंशन, वृद्धा पेंशन सत्यापन हेतु लम्बित प्रकरणों को 15 जून 2020 तक सत्यापन पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये। मनरेगा की समीक्षा में CDO को निर्देश दिये गये कि मनरेगा के अन्तर्गत जो भी प्रवासी श्रमिक कार्य करना चाहते हैं, उनका जाब कार्ड बनायें।
No comments