डीएम ने फरियादियों के प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सहित सभी कार्यालयों में जन सुनवाई स्थगित है, लेकिन इसके बाद भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुॅच रहे हैं। आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ सभी फरियादियों के बैठने की व्यवस्था करायी गयी तथा कुर्सी पर बैठे फरियादियों के पास स्वयं जाकर फरियादियों के प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कलेक्ट्रेट के नाजिर को निर्देश दिये गये कि 35नं0हाॅल में सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए फरियादियों के बैठने के लिए 2-2 गज की दूरी पर कुर्सी की व्यवस्था करें, फरियादी वहाॅ बैठेंगे और अधिकारी स्वयं जाकर फरियादियों की समस्यायें सुनेंगे।
No comments