Breaking Reports

भाजपा लालगंज की वर्चुअल सभा को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल ने किया संबोधित



आजमगढ़ : भाजपा लालगंज के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किसानों, डॉक्टरों, अधिवक्ताओं, अध्यापकों व आम जनता के संग वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने किया। सभा को उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के ख़िलाफ़ पूरी देश माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ रहा है। यदि देश में भाजपा की सरकार नही होती तो स्थिति अत्यंत भयावह हो चुकी होती। 

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल ने संबोधित करते हुए

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल की ऐतिहासिक उपलब्धियों को विस्तार से बताया और कहा कि सरकार ने इस दौरान कश्मीर से धारा 370 हटाया, तीन तलाक पर कानून बनाया, राम मंदिर का निर्माण शुरू कराया, इस कोरोना महामारी के समय करोड़ों जनधन योजना के अंतर्गत खुले खातों में पैसा भेजा, पंजीकृत श्रमिकों के खातों में पैसा भेजा, पूरे देश के राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराया जिनके पास राशन कार्ड नही था उन्हें भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया ,करोड़ो परिवारों को मोदी किट बाटी गयी। करोड़ो लोगों को मोदी किचन के माध्यम से पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया, यह प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता के कारण की संभव हो पाया है। प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का कार्य भाजपा की केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार ने किया है। अब सरकार सभी श्रमिकों व प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिलाने का कार्य कर रही है।

इन कार्यों को देश की जनता ऐतिहासिक उपलब्धियों के रुप में देख रही। अब हमें लोकल को वोकल बनाना होगा, स्वदेशी का इस्तेमाल ही करना होगा तभी देश आगे बढ़ेगा। 
सभा का संचालन जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया तथा समापन जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया। सभा में जूम एप्प के माध्यम से 250 लोगों ने भाग लिया तथा लोगों ने मंत्री जी से विभिन्न प्रश्न भी पूछे जिसका उन्होंने उत्तर दिया।

No comments