अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश, 3 चोर गिरफ्तार
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र में आये दिन मोटरसाइकिल चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी जिससे आम जनमानस काफी छोभ प्रकट कर रहे थे, जिस कारण पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर चोरों की धड़-पकड़ हेतु लगातार भिन्न-भिन्न स्थानो पर दबिश दी जा रही थी। शुक्रवार को सघन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लाईफ लाइन अस्पताल के पास चोरी हुई गाड़ी आई स्मार्ट UP -54V-2574 व वाहन चोरी में प्रयुक्त बोलोरो UP -50AU-4344 किसी अन्य घटना की फिराक में पहलवान तिराहे पर है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के पर्वेक्षण में थाना कोतवाली की अलग – अलग टीम बनाकर दविश हेतु मुखबिर को लेकर तत्काल पहलवान तिराहे पर पहुँचें कि चोरी की मोटर साइकिल के साथ व चोरी में प्रयुक्त बोलोरो के साथ 3 व्यक्तियो को घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया। एक अभियुक्त भागने में सफल रहा, भागने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु मिलने वाले ठिकानों पर लगातार दविश दी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त विश्वजीत उर्फ मखन्चु पुत्र रमेश सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्र ह्रदय सिंह निवासी जिगरसण्डी थाना जहानागंज, शिवान्शु उर्फ रितिक सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी मशीरपुर थाना देवगांव शामिल हैं।


No comments