'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' का वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए जिले में किया गया प्रसारण
आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 50 हजार करोड़ रुपये के गरीब कल्याण रोजगार अभियान का वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए रिमोट द्वारा बिहार के खगड़िया जिले के ब्लॉक बेलदौर के गांव तेलिहार से शुभारंभ किया गया। जिसका प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। गरीब कल्याण रोजगार अभियान छह राज्यों (बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड, ओड़ीसा) के 116 जिलों में लागू किया जा रहा है, इस अभियान में 25 कार्य कराये जाने के लिए चिन्हित किये गये हैं जो 125 दिन तक एक अभियान चलाकर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जायेगा। गरीब कल्याण रोजगार अभियान से आपके आत्मसम्मान की सुरक्षा भी होगी और आपके श्रम से आपके गांव का विकास भी होगा। ग्राउंड पर काम करने वाले ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर इन सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है और ये सभी वाह-वाही के पात्र हैं। गरीबों की जरूरतों को गरीब कल्याण अभियान से जोड़ा जायेगा, हर प्रकार के श्रमिकों को रोजगार दिया जायेगा एवं बहनों को एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जायेगा, इससे हमारा गरीब मजदूर सशक्त बनेगा।

No comments