69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में 11 गिरफ्तार, एसटीएफ करेगी जांच
लखनऊ : प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार को यूपी एसटीएफ को जांच के आदेश दिए।
प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने प्रेस वार्ता में कहा कि सहायक शिक्षक भर्ती मामला में एक शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद पुलिस ने लगभग 11लोगों को गिरफ्तार किया।ये गिरोह पंचम लाल आश्रम उच्चतर माध्यमिक स्कूल प्रयागराज से साठ गांठ कर परीक्षार्थियों की गैर कानूनी ढंग से मदद कर उनसे पैसे की वसूली करता था। ये पूरा मामला STF को सौंप दिया गया है। परीक्षा केंद्र को भविष्य में होने वाली किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए डिबार किया जाता है। उसके प्रबंधक और संबंधित स्टाफ जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Thanks allot Sir 👍👍👍
ReplyDelete