Breaking Reports

प्रवासी श्रमिकों में चिन्हित स्वास्थ्यकर्मियों को जिले के अस्पताल में उपलब्ध करायें रोजगार



आजमगढ़ : जनपद के बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों में चिन्हित स्वास्थ्यकर्मियों के पूनर्वास एवं कोविड-19 महामारी से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए कोविड वालंटियर्स के पंजीकरण व सेवाएं लिए जाने के सम्बन्ध में विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधि व भारत रक्षा दल, NCC, NSS के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा बैठक की गयी। उपस्थित अस्पातालों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि जनपद में आये हुए प्रवासी श्रमिकों में कुछ स्कील्ड है जो वार्ड ब्वाय, लैब टेक्निशियन आदि क्षेत्रों में कार्य किए है, उनकों अपने अस्पतालों में रोजगार उपलब्ध कराये। सीएमओ को निर्देश दिए गए कि सम्बन्धित अस्पतालों के प्रतिनिधियों को जनपद के बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों में चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों की सूची उपलब्ध कराये। प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ई-प्रयास पोर्टल भी बनाया गया है। जिसमें प्रवासी श्रमिकों का डाटा उपलब्ध है। इसमें आॅन लाईन लाॅगईन, पासवर्ड के माध्यम से प्रावासी श्रमिकों को चिन्हित कर रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। ACMO को निर्देश दिए गए कि अस्पतालों के प्रतिनिधियों को लाॅगइन व पासवर्ड उपलब्ध कराये। 
अस्पतालों के प्रतिनिधी अपने अस्पताल में मरीजों के बीच सोशल डिस्टेेशिंग का अनुपालन कराये व एन्ट्री प्वाइंट पर एक व्यक्ति को लगाये जो आने वाले लोगो का थर्मल स्कैनर व हाथों को सेनेटाइज कराये।

No comments