Breaking Reports

जिले में सीएम योगी का संभावित दौरा, कोरोना जांच की मशीन का कर सकते हैं उद्घाटन



आजमगढ़ : कोरोना संक्रमण के बीच जनपद में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां रहीं। सीएम के संभावित दौरे को लेकर पुलिस लाइन को साफ-सुथरा कर दिया गया। हालांकि मुख्यमंत्री यहां कब आएंगे, यह किसी को पता नहीं है लेकिन संभावना बनी हुई है।
  संभावना जताई जा रही है कि सीएम योगी सोमवार को जिले में कोरोना के इलाज, अस्पतालों की व्यवस्था की जानकारी के लिए राजकीय मेडिकल कालेज और एल-वन अस्पतालों का निरीक्षण कर सकते हैं। साथ ही जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लगाई गई मशीन का उद्घाटन भी करेंगे। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग सूचना को लेकर अलर्ट हो गया है और जिला अस्पताल में इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई। हालांकि अभी तक आधिकारिक सूचना न आने की बात कह अधिकारी इससे इंकार कर रहे थे।
  जिला अस्पताल में शासन से आई मशीन का इंस्टालेशन हो चुका है। मशीन से प्रभारी एसआईसी व एक अन्य डॉक्टर के सैंपल की टेस्टिंग भी कर ली गई है। अब सोमवार से यहां संदिग्धों के सैंपलों की जांच शुरू होनी है। प्रतिदिन 25 सैंपल की जांच की जाएगी। 

No comments