Breaking Reports

दो और कोरोना पॉजिटिव के साथ कुल हुई संख्या 155, 59 कंटेनमेंट जोन



आजमगढ़ : जिले में प्रवासी श्रमिकों के आने के साथ ही कोरोना संक्रमण से प्रभावितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जैसे ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वैसे ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को जहां 10 नये संक्रमित मिले वहीं रविवार को 2 नये मरीज मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 155 पहुंच गई है। वहीं जनपद में 59 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।
  रविवार को मिली रिपोर्ट में एक व्यक्ति हरैया और दूसरा संक्रमित व्यक्ति अजमतगढ़ का है। 100 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की 155 हो गई है। जबकि एक्टिव केस 102 हो गए हैं। जबकि तीन संक्रमित मरीजों की पहले ही मौत हो चुकी है। लेकिन कोरोना को मात देने वालों की भी संख्या 50 है।
     डीएम राजेश कुमार ने बताया कि लालगंज तहसील के डंडवल का मजरा उत्तर पुरवा, सगड़ी तहसील के नगर पंचायत अजमतगढ़ का वार्ड-2 महादेव नगर, राजस्व ग्राम बनकटिया का मजरा सुरैना, मार्टीनगंज के गांव मखदूमपुर की मुस्लिम बस्ती का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा। इस तरह 59 कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा। हाउस टू हाउस सर्विलांस भी किया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी। कड़े नियंत्रण लागू किए जाएंगे। इन क्षेत्रों के अंदर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी। आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं की आपूर्ति डोर टू डोर होगी।

No comments