ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के उर्दिहा-निबियहवा ढाला के समीप पुलिया के पास रविवार कीड सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव देखा और सूचना पुलिस को दी। शव की पहचान ऑटो चालक रमेश यादव पुत्र राम अवध यादव निवासी खानभगतपुर बिलरियागंज के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार फरसे से गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। कान भी कट गया है। परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। रविवार सुबह टहलने निकले उर्दिहा और रोशनगंज के ग्रामीणों ने निबियहवा ढाला महुला-गढवल बांध से दो किमी दूसर संपर्क मार्ग पर पुलिया के पास 35 वर्षीय युवक का शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
युवक का सिर गमछे से ढका था। सिर में कान के पास काफी चोट दिख रही थी। नीले रंग की पैंट और सफेद शर्ट तथा स्लीपर पहने हुआ थे। आशंका जताई जा रही थी हत्या करके शव फेंका गया है। पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी।
No comments