आजमगढ़ में एसीएमओ व नायब तहसीलदार समेत 10 कोरोना पॉजिटिव पाये गये
आजमगढ़ : मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से और 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें जिला अस्पताल के एसीएमओ एवं उनका लड़का जो फ्रेंड्स कॉलोनी, बदरका में रहते हैं।
एक व्यक्ति मुंडा, जाफरपुर, एक व्यक्ति मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर, एक व्यक्ति मिर्ज़ापुर और 5 व्यक्ति मेंहनगर के रहने वाले है।
सीएमओ ने बताया कि सदर तहसील के नायब तहसीलदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये विंध्याचल, मिर्जापुर अपने घर गए थे, वहां पर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई थी। यहां पर आने पर उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनको इलाज के लिए पीजीआई चक्रपानपुर भेजा गया है।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा।
सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 353 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 98 एक्टिव केस हैं, 245 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 10 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
No comments