पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कार्य जोरों पर, मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा
आजमगढ़ : सचिव, लोक निर्माण विभाग व जिले के नोडल अधिकारी रंजन कुमार द्वारा किशुनदासपुर में चल रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पैकेज-6 का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान नोडल अधिकारी ने ठेकेदार से बातचीत की। ठेकेदार द्वारा बताया गया कि यह मार्च 2021 तक बनकर पूर्ण हो जाएगा। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने ठेकेदार से पूछा कि सड़क की गुणवत्ता किसके द्वारा जांच की जाती है। ठेकेदार द्वारा बताया गया कि सड़क की गुणवत्ता राइट्स द्वारा जांच की जाती है।
नोडल अधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गई कि सड़क बनाने में कोई समस्या तो नहीं आ रही, ठेकेदार द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के कारण कार्य धीमी गति से चल रहा है और मिट्टी की समस्या आ रही है। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि सड़क की गुणवत्ता मे किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। नोडल अधिकारी ने ठेकेदार से लैब के बारे में जानकारी प्राप्त कीं। ठेकेदार ने बताया कि लैब में बिटमन और ग्रेडेथन की जांच की जाती है। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि सड़क के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, मौजूद रहे।
No comments