आजमगढ़ में कोरोना का तांडव जारी, 73 नये संक्रमित पाये गये
आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बृहस्पतिवार को एक साथ 73 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 73 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति हरखपुर आजमपुर पल्हनी, एक व्यक्ति आराजी बागमती कोटवा रानी की सराय, 04 व्यक्ति मित्तूपुर पवई, एक व्यक्ति पूराहदी अंबारी पवई, दो व्यक्ति आजमगढ़, दो व्यक्ति खुरेहरा पुरदानी मेजनापार तरवा, दो व्यक्ति पुरखिजिर मुबारकपुर, एक व्यक्ति पोसीपार कोयलसा, एक व्यक्ति मिर्जापुर, एक व्यक्ति अतरौलिया, एक व्यक्ति फूलपुर, एक व्यक्ति वार्ड नंबर- 8 जवाहरनगर मेंहनगर, एक व्यक्ति जमीन अहिरौला, 03 व्यक्ति कंदारी माहुल अहिरौला, 04 व्यक्ति शमशाबाद अहिरौला, 03 व्यक्ति लेदौरा गहजी अहिरौला, दो व्यक्ति सठियांव, दो व्यक्ति समौधी मुबारकपुर, 07 व्यक्ति चुनुगपुर अजमतगढ़, एक नौसहरा अज़मतगढ़, एक व्यक्ति फ़रास टोला सदर, एक व्यक्ति किशुनदासपुर पल्हनी, एक व्यक्ति दौलतपुर शाहगढ़, एक व्यक्ति दिलौरी निजामाबाद, एक व्यक्ति उकरौड़ा पल्हनी, एक व्यक्ति व्यक्ति बेलाईसा पल्हनी, दो व्यक्ति निराला नगर ब्रह्मस्थान, एक व्यक्ति एसपी आवास, दो व्यक्ति वार्ड नंबर-09 अतरौलिया, 04 व्यक्ति टाउन एरिया महाराजगंज, एक व्यक्ति व्यक्ति मेंहनगर, एक व्यक्ति बरई का पूरा महाराजगंज, एक व्यक्ति भैसहा महाराजगंज, एक व्यक्ति गिदौर ठेकमा, 07 व्यक्ति अतरैठ बाजार कोयलसा, एक व्यक्ति सिरसल मोहम्द्पुर, एक व्यक्ति वार्ड नंबर-5 सांचीपुर बाजार फूलपुर, एक व्यक्ति यूबीआई फूलपुर, एक व्यक्ति वार्ड नंबर -07 फुलपुर, एक व्यक्ति मुड़ियार मिर्जापुर एवं एक व्यक्ति हुसैनाबाद निजामाबाद के रहने वाले है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया की अब तक कुल 911 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 511 एक्टिव केस हैं, 387 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 13 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
No comments