जिले 26 लोग कोरोना संक्रमित मिले
आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से आज शुक्रवार को 26 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति मिर्जापुर, एक व्यक्ति भवानीपुर निजामाबाद, एक व्यक्ति बाजबहादुर सदर हर्रा की चुंगी, एक व्यक्ति मुबारक पुर, एक व्यक्ति पुलिस चौकी अंबारी पवई, एक व्यक्ति तकिया, एक व्यक्ति बासुपार बनकट सगड़ी, 03 व्यक्ति कटरा दल सिंगार, एक व्यक्ति निजामाबाद रानी की सराय, 03 व्यक्ति वार्ड नंबर-05 अतरौलिया, एक व्यक्ति अंबरपुर रानी की सराय, एक व्यक्ति वार्ड-10 मंगल बाजार फूलपुर, एक व्यक्ति रामपुर नरसिंहपुर लालगंज, 03 एक व्यक्ति मिर्जापुर निजामाबाद, एक व्यक्ति असगरा मुस्तफाबाद मिर्जापुर, एक व्यक्ति दोस्तपुर मिर्जापुर, एक व्यक्ति एलवल सदर, 02 पटखौली पल्हनी एवं एक व्यक्ति अनई जहानागंज का रहने वाले हैं।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा।

No comments