सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में कथित ब्यूरोचीफ गिरफ्तार
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के निवासी रमेश कुमार ने बीते शुक्रवार को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि असीलपुर फरिहा थाना निजामाबाद निवासी मो0 अरशद पुत्र रईस अहमद जो अपने को एएसपी टीवी नेशनल का कथित ब्यूरोचीफ बताता है। एएसपी टीवी नेशनल पर भ्रामक खबर चलवाकर पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूमकर एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म मसलन व्हाट्सएप के जरिये समाज में दो सम्प्रदायों के बीच कटुता बढ़ाने एवं आपस में सौहार्द्र बिगाड़ने वाली खबर चला रहा है। जिससे निजामाबाद क्षेत्र एवं जनपद की शान्ति व्यवस्था भंग हो सकती है। इस शिकायत पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत कर लिया और प्रभारी निरीक्षक अनवर अली खान द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी। साक्ष्य संकलित किया गया तो एफआईआर के आऱोप सत्य पाये गये।
बता दें कि थाना निजामाबाद क्षेत्र के फराहाबाद में स्थित एक पुरानी जर्जर ईमारत के सम्बन्ध में पूर्व में शिकायत आयी थी कि ईमारत की दीवारे बारिश से जर्जर हो गई है जो आस-पास रहने वाले एवं आने जाने वाले लोगों के जीवन के लिए यह खतरनाक स्थिति में है। इस शिकायत पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार निजामाबाद, क्षेत्राधिकारी सदर एवं प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर दोनों पक्षों की सहमति से समस्या का समाधान करा दिया गया था। प्रकरण में दोनों पक्ष अलग-अलग सम्प्रदाय से थे। इसकी कारण अभियुक्त ने अपनी कुत्सित मानसिकता के कारण समाधान को अलग नजरिये से देखा और दुष्प्रचार करने लगा। जिससे स्थानीय निवासियो में साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं आपसी भाई-चारा बिगड़ने की स्थिति पैदा हो गयी थी।
आज शनिवार को निजामाबाद थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर असीलपुर पुलिया से उक्त आरोपी मो0 अरशद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक मोबाईल व एक आई0डी0 कार्ड कथित न्यूज चैनल ASP TV NATIONAL बरामद हुआ है। आरोपी के साथ ही इसके अन्य दो सहयोगी अरविन्द सिंह और रेहान खान भी शामिल थे।
पुछताछ के बाद यह तथ्य प्रकाश में आया कि अरशद समाज में चर्चित होना चाहता था इसलिए पुरानी जर्जर ईमारत के सम्बन्ध में भ्रामक रिपोर्टिंग किया जो आक्रामक हो और उसे अधिक से अधिक लोगों द्वारा देखा जाए और वह खुद फेमस हो सके।

No comments