Breaking Reports

लूटी गई पिकप व अवैध असलहे के साथ मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार



आजमगढ़ : जनपद वाराणसी के  मडुवाडीह थाना क्षेत्र के न्यू0 कालोनी महेशपुर लहरतारा निवासी प्रदीप श्रीवास्तव पुत्र रामनरेश श्रीवास्तव ने बीते बुधवार को थाना गम्भीरपुर में शिकायत दर्ज कराई कि वह वाराणसी में ट्रान्सपोर्ट का कार्य करते है। 14 जुलाई 2020 को अपने पिकप  UP65 DT7682 से चालक सलीम द्वारा 93 नग मसाला एवं सत्तू आदि लोड कर आजमगढ़ के लिए भेजा था। जिसे जायका दरबार से आगे इण्डियन पेट्रोल पम्प के पास चार बोलेरो सवार लूटेरो ने असलहा दिखाकर पिकप एवं उस पर लदा माल लूट लिया। 


 गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर राकेश कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक मेहनगर दुर्जेन्द्र कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ मगरावा तिराहा पर देर शाम मौजूद थे तभी मेंहनगर की तरफ से एक बोलेरो आती दिखायी दी पुलिस द्वारा उसे चेकिंग के लिये रोकने का प्रयास किया गया तो बोलेरो सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दिया। पुलिस द्वारा अपने आप का बचाव करते हुए उनके हमले को विफल कर दिया।  पुलिस ने बोलेरो सहित 03 अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अपराधी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधी अबु तालिब पुत्र अली जहीर, शाहिद पुत्र सोहराब साई निवासी मुजफ्फरपुर थाना गम्भीरपुर, एवं अबु कैश पुत्र स्व0 असफाक निवासी विषहम थाना मेहनगर व फरार अपराधी का नाम बेलाल पुत्र स्व0 खुर्शीद निवासी चीवटही थाना गम्भीरपुर हैं। अपराधी अबु तालिब एवं अबु कैश की निजी तलाशी से एक-एक तमंचा 315 बोर, 2-2 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ है। पुलिस पर फायरिंग करने वाला अपराधी बेलाल था जो भागने में सफल रहा। अपराधियों ने पुछताछ में जायका दरबार के पास लूटी गयी पिकप की घटना स्वीकार किया तथा लूटा गया मसाला/सत्तू कुल 91 नग एवं लूटी गयी पीकप नं0 UP65 DT7682 नसीम पुत्र मैनुद्दीन के घर एवं हाता ग्राम खुन्दनपुर थाना मेंहनगर से बरामद भी कराया। बरामदगी के आधार पर लूट के मुकदमें में धारा 411, 414 भादवि की वृद्धि करते हुए अपराधी अबु तालिब एव अबु कैश के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-111/2020 तथा 112/2020 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गम्भीरपुर पर पंजीकृत किया गया। 
  उक्त अधिकारियों से पूछताछ करने पर यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि तालिब की किराने की दुकान है जो घाटे में चल रही है। बेलाल उसी दुकान पर काम करता था। शेष अपराधी आपस में मित्र है तथा पिछले कई दिनों से आपस में अपराध करके धन कमाने की योजना बना रहे थे। जिसमें बेलाल सभी को लीड कर रहा था। इस घटना के दिन चारो बोलेरो गाड़ी में सवार होकर रोड पर किसी बेचने लायक माल लदी गाड़ी जिसमें सिर्फ चालक हो की तलाश किये और सुनसान जगह पर इस अपराध को कारित किये। चालक को घटना स्थल से दूर ले जाकर छोड़ दिये और माल सहित फरार हो गए।

No comments