24 घण्टे के अन्दर चोरी की मोटर साईकिल के साथ दो गिरफ्तार
आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोईलाड़ी बुजुर्ग गांव निवासी अहमद अली पुत्र अब्दुल कयूम ने बीते गुरूवार की शाम को अपनी मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर UP50V1183 से फरहान बैकरी कोटिला में काम करने आये। मोटरसाईकिल बाहर खड़ी करके काम करने चला गया। वापस आने पर पता चला कि मोटरसाईकिल चोरी हो गयी है। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 84/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया है।
आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय रामायण सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 संजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ चेकपोस्ट तिराहे पर मौजूद थे तभी मुखबिर से सुचना मिली कि जमालपुर भेलखरा मार्ग बहद ग्रामआंवक पर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बदमाश मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास करके त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच कर अपराधी मंजीत चौहान पुत्र रामबचन चौहान निवासी मोलनापुर थाना रानी की सराय, मो0 हारिश पुत्र इम्तियाज उर्फ घायल निवासी कोटिला थाना रानी की सराय की गिरफ्तारी की। पुलिस ने उक्त अपराधियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी करते हुए मंजीत चौहान के पास से एक अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि गुरुवार को एक मोटरसाइकिल कोटिला नसीम होटल के पास खड़ी थी, जिसको हम दोनों ने चुरा लिया था। उसे बेचने की फिराक में ग्राम आँवक गये थे। अपनी सुरक्षा तथा जनता को डराने के लिए अवैध असलहा रखते थे।
No comments