Breaking Reports

लूट की घटना का पर्दाफ़ाश, अवैध तमंचा व मोटरसाईकिल के साथ एक गिरफ्तार



आजमगढ़ : थाना पवई क्षेत्र के दत्तापुर निवासी सत्यनारायण पुत्र परमेश्वर ने 13 जुलाई 2020 को  स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराया कि वह यूनियन बैक मिल्कीपुर से 10 हजार रूपये निकालकर अपने घर जा रहा था तभी मैनुद्दीनपुर के पास सिक्स लेन ब्रिज के नीचे एक मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्ति अचानक मुझे सामने से रोक लिए और झगड़ा करते हुए मेरे जेब से 10 हजार रूपये निकालकर भाग गये। उनकी मोटरसाईकिल का नंम्बर UP45X1730 था। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी। बैंक से सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य माध्यमों से अपराधी उमाशंकर पुत्र रामबचन, टाईगर उर्फ हनी पुत्र स्व0 नन्हे व पकनवा उर्फ पकाने पुत्र स्व0 नन्हे निवासीगण ग्राम शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर का नाम प्रकाश में आया। 
आज शनिवार को थानाध्यक्ष पवई संजय कुमार व उनकी टीम द्वारा अपराधी उमाशंकर को मुखबिर की सूचना पर हण्डिया तिराहा से गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल UP45X1730 हीरो स्प्लेण्डर एवं एक अवैध तमन्चा 315 बोर व दो  जिन्दा कारतूस व लूट के धन में मिला हिस्सा 3150 रुपया बरामद हुआ है। 
  पूछताछ एवं अन्य माध्यम से पुलिस को पता चला कि उक्त अपराधियों के जीवन यापन के लिए धन के आय का अन्य कोई श्रोत नही है। उक्त तीनों ने आपस में लूट की योजना बनाई और पीड़ित की बैंक से ही रैकी करने लगे। सुनसान जगह पर घटना को अंजाम दिया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल उमाशंकर की ही है, इसलिए उसे लूट के 10 हजार में से 4 हजार हिस्सा मिला था जिसमें से खर्च के बाद 3150 रूपये बचा था जो बरामद हो गया।

No comments