7 पुलिसकर्मी समेत 11 और कोरोना पॉजिटिव पाये गये
आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को दोपहर में 4 लोगों की रिपोर्ट आयी थी। वहीं देर शाम को 11 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिसमें जिले की पुलिस लाइन के 7 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाये गये हैं। आज कुल 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से और 11 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति मुकेरीगंज सदर, दो व्यक्ति पुरादीवान मुबारकपुर, एक व्यक्ति इसरारपुर रामगढ़, और 07 व्यक्ति पुलिस लाइन के रहने वाले हैं।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। जिले में अब कुल संख्या 458 हो गई है।
No comments