Breaking Reports

आजमगढ़ में एक फिर कोरोना ब्लास्ट, एक साथ 30 लोग पॉजिटिव पाये गये



आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को एक साथ 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें जिले के जवाहर नगर मेंहनगर में एक ही परिवार के 7 लोग व 20वीं वाहिनी पीएससी बलरामपुर के 6 लोग संक्रमित पाये गये हैं।

 मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 30 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति लालगंज, एक व्यक्ति खालिसपुर बसेवा, एक व्यक्ति बरोहीपूरा पांडेय, एक व्यक्ति कनैला अतरौलिया, एक व्यक्ति ठेकमा, एक व्यक्ति जहानागंज,  एक व्यक्ति ईसापुर फूलपुर,  एक व्यक्ति पलथी फूलपुर, एक व्यक्ति मुंडा पल्हनी,  एक व्यक्ति मेंहनगर बाजार मेंहनगर, एक व्यक्ति नगर पालिका आवास रोडवेज, एक व्यक्ति सदर तहसील, एक व्यक्ति बरौना मार्टिनगंज,  एक व्यक्ति सदर बाजार अतरौलिया, एक व्यक्ति पूरारानी मुबारकपुर,  एक व्यक्ति हरिवंश नगर मेंहनगर,  7 व्यक्ति जवाहर नगर मेंहनगर, 6 व्यक्ति 20 वीं वाहिनी पीएसी बलरामपुर तथा एक व्यक्ति पुलिस लाइन का रहने वाला हैं।  
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त  कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। कुल एक्टिव केस एवं स्वस्थ केस की सूचना प्राप्त होने पर भेजी जाएगी।

No comments