मोबाईल छीनकर भागने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गोरिया निवासी सूरज विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा ने बीते 18 जुलाई को कोतवाली थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि 18 जुलाई को काम कर साईकिल से सिविल लाइन जा रहा था। जैसे ही सिकरौरा गांव के पास पुलियां पर पहुँचा कि फोन आ गया और वह साईकिल खड़ी कर मोबाइल से बात करने लगा तभी पीछे से मोटरसाईकिल नं0-UP50 BL7975 पर सवार दो व्यक्तियों ने मोबाइल छीनकर भाग गये। इस सूचना पर कोतवाली थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
आज सोमवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार सिंह व उनकी टीम कोबरा-6 के क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि सिकरौड़ा पुलिया से मोटरसाईकिल सवार दो अपराधी मोबाईल छीनकर भागे थे वह उसी मोटरसाईकिल से हाफिजपुर हाईडील पर खड़े है। इस पर पुलिस बल द्वारा हाफिजपुर हाईडील पर पहुँच कर मोटरसाईकिल के साथ दोनों अधिकारियों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने अपना नाम विजेन्द्र चौहान पुत्र जितेन्द्र चौहान निवासी व काजू चौहान पुत्र रामाश्रय चौहान निवासीगण ग्राम शाहगढ़ थाना सिधारी बताया है। पुलिस ने उक्त दोनों के पास से एक एन्ड्रायड मोबाईल व एक मोटर साईकिल बरामद किया है।
No comments